भजमन शंकर भोले नाथ

भजमन शंकर भोले नाथ डमरू मधुर भजाने वाले,
डमरू मधुर भजाने वाले,

मुक्ती हेतु वसाई काशी,
यहाँ रहे भोले अवनाशी,
विजया भोग लगाने वाले,
भजमन शंकर भोले नाथ डमरू मधुर भजाने वाले,

करक तिरशूल पहने मृगशाला,
भोला ऐसा दीन दयाला,
बिगड़े काम बनाने वाले,
भजमन शंकर भोले नाथ डमरू मधुर भजाने वाले,

सकल मनोरथ पुराण कारी,
गिरजापति कैलाश बिहारी,
प्रभु महादेव कहाने वाले,
भजमन शंकर भोले नाथ डमरू मधुर भजाने वाले,

जो नित गान प्रभु का गावे,
सब सुख भोग परम पद पावे,
आवा गमन छुड़ाने वाले,
भजमन शंकर भोले नाथ डमरू मधुर भजाने वाले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1054 downloads)