खाटू वाले श्याम तेरी बात निराली तू

खाटू वाले श्याम तेरी बात निराली,
तू भी निराला श्याम तेरी झांकी निराली,

जो भी खाटू नगरी में बाबा आता है,
झोली भर भर के बाबा बोल ये गाता है,
फूटी किस्मत को लेके दर पे तेरे आता है,
सोया हुआ भाग तेरे दर पे जग जाता है,
एहलवती के लाल तेरा कोई न सानी
तू भी निराला श्याम तेरी झांकी निराली,

मेरे घनश्याम मेरे श्याम खाटू वाले हो,
तुम ही तो भगतो के बाबा रखवाले हो,
तेरी भक्ति का नशा शर्मा को दिखाया है,
सच्ची तेरी कहानी बाकि मोह माया है,
तीन वान धारी तेरी दुनिया दीवानी,
तू भी निराला श्याम तेरी झांकी निराली,

download bhajan lyrics (933 downloads)