दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने

गोरख दी मंडली रजाई योगी ने,
दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने,
शक्ति जो अपनी दिखाई जोगी ने,
दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने,

गोरखनाथा नु लेके आया बाबा द्वार सी,
पौना योगी तेला बैठा पर दिल विच धार सी,
पर ओह्दी इक न चलाई योगी ने ,
दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने,

बाल योगियां ये तू करनीया वाला है,
मोड़ के विखा दे बचा साडा तू दुशाला है,
चिमटे दी शक्ति दिखाई जोगी ने,
दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने,

ओहदो तो ही सिद्ध जोगी दुधाधारी कहन्दे ने,
बोहड़ा वाला मोरा वाला पौणाहारी कहन्दे ने,
इक ऐसी एलख जगाई जोगी ने,
दूध नाल भूख सी मिटाई जोगी ने,

download bhajan lyrics (1116 downloads)