माँ अम्बे मेहरा वाली है

किरपा तू मुझ पे करदे माता मेरी झोली भरदे,
सेवा करू मैं सदा तेरी इतना सा तू वर दे,
माँ अम्बे मेहरा वाली है जगदम्बे शेरावाली है,

मैं बालक हु अज्ञानी तू है मेरी माता,
तू ही मेरा रिश्ता नाता तू ही भाग्यविधाता,
कूद पड़ा मझधार मे मेरी नियाँ पार तू करदे,
माँ अम्बे मेहरा वाली है जगदम्बे शेरावाली है,

द्वार तुम्हारे खड़ा हु मियाँ दर्शन मुझको देजा,
रोशन करदे जीवन मेरा अंधियारा तू ले जा,
सद भुधि सद गुनो से मेरे जीवन को भर दे ,
माँ अम्बे मेहरा वाली है जगदम्बे शेरावाली है,

download bhajan lyrics (989 downloads)