जोगी तेरे नाम के दीवाने हो गये

मस्ती में रंग मस्ताने हो गये,
जोगी  तेरे नाम के दीवाने हो गये,

हर पल जपु तेरा नाम जोगियाँ,
बिगड़े बनाये तूने काम जोगियाँ,
तेरे साथ जन्मो के याराने हो गये,
जोगी  तेरे नाम के दीवाने हो गये

तेरा ही दीदार हम पायगे सारे ही दुखो को भूल जाएगे,
तुझे ही पूजते ज़माने हो गये,
जोगी  तेरे नाम के दीवाने हो गये

जो भी होगा अब जोगी देखा जाएगा,
तेरे चरणों में हमे चैन आयेगा,
तेरे लिए सारे ही बेगाने हो गये,
जोगी  तेरे नाम के दीवाने हो गये
download bhajan lyrics (872 downloads)