मुरलीवाले श्याम संग नाचू गी सहेलियों

मुरलीवाले श्याम संग नाचू गी सहेलियों,
संवारा सलोना सांचा नाचू गी सहेलियों,
मुरलीवाले श्याम संग नाचू गी सहेलियों,

गोरे गोर हाथो पे मेहँदी लगाई है,
मोहन प्यारे संग प्रीत मैंने पाई है,
नीले नीले नैनो में ढालू काजलियो,
मुरलीवाले श्याम संग नाचू गी सहेलियों,

परियों के जैसा शिंगार मैंने किया है,
मोहन प्यारे का दीदार मैंने किया है,
झूम झूम नाचू नाचू जरा मुझको सम्बालियो,
मुरलीवाले श्याम संग नाचू गी सहेलियों,

राधा का श्याम मेरे दिल में समाया,
यहाँ देखू मैं वहा श्याम मैंने पाया,
गोरे गोरे पाँव में डालू प्यालियो,
मुरलीवाले श्याम संग नाचू गी सहेलियों,
श्रेणी
download bhajan lyrics (787 downloads)