शिर्डी के साईं नाथ हम दर तेरे आ गए

शिर्डी के साईं नाथ हम दर तेरे आ गए
देदो अपना प्यार हम दर तेरे आ गए
आ गये आ गये
शिर्डी के साईं नाथ...

भगती भाव से साईं हम आये है
श्रधा और सबुरी लाये है
करलो साईं सवीकार हम दर तेरे आ गये,
आ गये आ गये
शिर्डी के साईं नाथ...

हमे हमारे साईं कई सपने है
सुनी सुनी आँखों से तुझे तक ते है,
तुझमे शान्ति आपार,हम दर तेरा आ गये,
आ गये आ गये
शिर्डी के साईं नाथ...

श्रृष्टि नाते साईं सब छलावा है
तू ही मथुरा काशी मेरा काबा है
सुन लो साईं पुकार हम दर तेरे आ गए,
आ गये आ गये
शिर्डी के साईं नाथ...


श्रेणी
download bhajan lyrics (718 downloads)