एक बार तो आ जाओ

एक बार तो आ जाओ,फिर आके चले जाना,
जाने नहीं देंगे हम ओ जरा जाके तो दिखलाना,
एक बार तो आ जाओ,फिर आके चले जाना,

चरणों से जो लपटा हु चरणों को न छोड़ू गा,
तुम आओ मेरे साई विश्वाश न तोडू गा,
इक बार मुझे अपना दीदार करवा जाना,
एक बार तो आ जाओ,फिर आके चले जाना,

तेरे नाम की हम ने भी अरदास लगाई है,
बाबा जी मेरे आओ तेरी ज्योत जगाई है,
भगतो को भी तुम अपना दीदार करा जाना,
एक बार तो आ जाओ,फिर आके चले जाना,

कहते है तेरी रेहमत दिन रात बरसती है,
अरे दीन दुखी कहता साई बड़ी हस्ती है,
इक बार मेरे साई दीदार करा जाना,
एक बार तो आ जाओ,फिर आके चले जाना,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1071 downloads)