कोई दर्शन करा दे साई का ऐसा कोई संत मिले

कोई दर्शन करा दे साई का ऐसा कोई संत मिले,
मेरे मन में भी ज्योति जगे ऐसा गुरु मंत्र मिले,
कोई दर्शन करा दे साई का ऐसा कोई संत मिले,

जीवन ने बहुत भटकाया है,
मुझे साई रूप ही भाया है,
इक साई नाम से ही मुरझाये फूल खिले,
कोई दर्शन करा दे साई का ऐसा कोई संत मिले,

जीवन में हर इक सुख पाने को,
चौकठ पे तेरे सिर झुकाने को,
मुझे देदे खजाना तू यही नहीं कुछ और मिले,
कोई दर्शन करा दे साई का ऐसा कोई संत मिले,

सेवा भाव यहाँ मेरा साई वहा,
मैंने जान लिया साई रहता कहा,
तेरी रेहमत से मेरे साई मेरे भी भाग जगे,
कोई दर्शन करा दे साई का ऐसा कोई संत मिले,

साई मैं तो तेरी इक दीवानी हु,
मैं साई पिया मस्तानी हु,
तेरे रंग में रंगी हु साईं ममता का रूप लिया,
कोई दर्शन करा दे साईं का....
श्रेणी
download bhajan lyrics (901 downloads)