है गुजारिश यही शिर्डी वाले

है गुजारिश यही शिर्डी वाले मेरी तेरे दर पे युही आता जाता रहू,
हो तुम्हारे चरण हो सिर मेरा हर घड़ी चरणों में सिर झुकाता रहू
है गुजारिश यही शिर्डी वाले मेरी तेरे दर पे युही आता जाता रहू,

चाहे गम हो मुझे चाहे मुझको ख़ुशी चाहे जिस हाल में हो मेरी जिन्दगी
मैं जुबा से तेरा नाम हटने न दू,तेरी महिमा का गुणगान गाता रहू
हो तुम्हारे चरण हो सिर मेरा हर घड़ी चरणों में सिर झुकाता रहू

अब सिवा तेरे कुछ भी नही भाता है देखता हु याहा तू नजर आता है,
उम्र जब तक रहे सांस जब तक चले सांसो में तेरा नाम बसाता रहू
हो तुम्हारे चरण हो सिर मेरा हर घड़ी चरणों में सिर झुकाता रहू

तेरे सुन्दर छवि मैं निहारु सदा क्या व्यान मैं करू तू है सब से जुदा
मेरी हसरत है ये तेरी रेहमत मिले तेरी रेहमत पे खुद को लुटाता रहू
हो तुम्हारे चरण हो सिर मेरा हर घड़ी चरणों में सिर झुकाता रहू

श्रेणी
download bhajan lyrics (589 downloads)