नागनिया बन के डस गई श्याम तेरी मुरलिया

नागनिया बन के डस गई श्याम तेरी मुरलिया,
तेरी मुरलियाँ तेरी बांसुरियां,
नागनिया बन के डस गई श्याम तेरी मुरलिया

तूने मुरली मधुर भजाई,
मेरी नस नस बीच समाई,
नागनिया बन के डस गई श्याम तेरी मुरलिया

जब जब छेड़ा श्याम तूने तराना,
छोड़ के आई मैं तो सारा ज़माना,
नागनिया बन के डस गई श्याम तेरी मुरलिया

अब तो आजा श्याम वेद तू बन के ,
शेलिनदर तोहे सुमिरे मन से,
नागनिया बन के डस गई श्याम तेरी मुरलिया
श्रेणी
download bhajan lyrics (808 downloads)