नैनो में तेरे क्या जादू सँवारे

नैनो में तेरे क्या जादू सँवारे देखु जब मैं बलिहारी जाऊ रे,
जादू भरी मुस्कान तुम्हारी है इस पे तो दुनिया वारि वारि है
हम दीवाने हो गये है श्याम के,हम तो बस इतना जाने है,
तू है मेरा संवारा मन है तेरा वनवरा तेरे चरणों में ही अब गजरा मेरा,

सूखे पतो की तरह थी मेरी ये ज़िंदगी,
तू जो मिले है ऐसा लगा जीवन की भगियां खिली,
मुझपे ये एहसान तुम्हारा है तू ही मेरी मंजिल तू ही किनारा है,
मेरी हर सास पे नाम तुम्हरा है तेरे सिवा कौन हमारा है बता
हम दीवाने हो गये है श्याम के,हम तो बस इतना जाने है,
तू है मेरा संवारा मन है तेरा वनवरा तेरे चरणों में ही अब गजरा मेरा,

कजरारे नैना तेरे देख के हम तो खो गये,
याद नहीं कुछ अब हमे हम तो तुम्हारे हो गये
आखियो में अब तो आस तुम्हारी है,
मेरी हर धड़कन सास तुम्हारी है प्रेम की भाषा तुमने सिखाई है,
तुम ही जीवन धन हो मेरे,
हम दीवाने हो गये है श्याम के,हम तो बस इतना जाने है,
तू है मेरा संवारा मन है तेरा वनवरा तेरे चरणों में ही अब गजरा मेरा,

download bhajan lyrics (863 downloads)