तेरा रुणिचा दरबार | बाबा रामदेव भजन

सबसे बड़ी सरकार तेरी,
सबसे बड़ी सरकार
तेरा रुणिचा दरबार
तेरी हो रही जय जयकार

हमने तो लिख दिया है बाबा जीवन तेरे नाम
गाते रहे भजन तेरा हम,करते रहे गुणगान
बस तेरा आधार हमको,बस तेरा आधार
तेरा रुणिचा दरबार
तेरी हो रही जय जयकार

भादव दशमी मेला भरता,भीड़ लगे बड़ी भारी
दर्शन करने रामदेव रा आवे दुनिया सारी
करता बेड़ा पार बाबा,लीले का असवार
तेरा रुणिचा दरबार
तेरी हो रही जय जयकार

जिस धरती पे मंदिर तेरा,धन्य वो राजस्थान
जय जय बाबा रामदेव,जय जय रुणिचा धाम
जग का पालनहार,तू है कलयुग का अवतार
तेरा रुणिचा दरबार
तेरी हो रही जय जयकार

एक यही दरबार जहाँ से कोई न खाली आये
देते ये ना थकता,हम लेते लेते थक जाए
भर देता भण्डार,बाबा ऐसा है दातार
तेरा रुणिचा दरबार
तेरी हो रही जय जयकार

सबसे बड़ी सरकार तेरी,
सबसे बड़ी सरकार
तेरा रुणिचा दरबार
तेरी हो रही जय जयकार

संपर्क - 09830608619
download bhajan lyrics (1691 downloads)