ना मैं मांगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी

ना मैं मांगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी
एक बार करवा दे बाबा नीले की सवारी
तेरे संग झूम लून मैं ये दुनिया घूम लूँ मैं

मैं भी देखूं नीला घोडा कैसे दौड़ लगता
जब कोई प्रेमी याद है करता झटपट दौड़ के आता
रोतो के चेहरे पे लाता ये मुस्कान है प्यारी
एक बार करवा दे बाबा नीले की सवारी
तेरे संग झूम लून मैं ये दुनिया घूम लूँ मैं

माँ कहती एक दिन तू तो नीले चढ़ आएगी
रुठ गयी जो खुशियां हमसे वापस लौटाएगा
उस दिन से तो मैं भी देखूं बाबा राह तुम्हारी
एक बार करवा दे बाबा नीले की सवारी
तेरे संग झूम लून मैं ये दुनिया घूम लूँ मैं

माँ के हाथ का खीर चूरमा जिस दिन तू खायेगा
सच कहता है रोमी उसको भूल नहीं पायेगा
आना जाना लगा रहेगा होगी पक्की यारी
एक बार करवा दे बाबा नीले की सवारी
तेरे संग झूम लून मैं ये दुनिया घूम लूँ मैं
ना मैं मांगू ..............
download bhajan lyrics (940 downloads)