साई तेरो नाम बनाये हर काम साई तेरो नाम

साई तेरो नाम बनाये हर काम साई तेरो नाम,
तेरे द्वारे जो भी आये बिन मांगे सब कुछ पा जाये,
तुम हो दयालु महान ,
साई तेरो नाम बनाये हर काम साई तेरो नाम,

राजा हो या कोई भिखारी सब पे दृष्टि एक ही डाली,
तेरी महिमा जो भी गाये बिन मांगे सब कुछ पा जाये,
दुःख हरता तेरा नाम बिगड़े बनाये काम,
साई तेरो नाम बनाये हर काम साई तेरो नाम,

शिरडी बाबा जो भी आता जीवन उसका सफल हो जाता,
जो भी तेरा ध्यान लगता रिश्ता जीवन भर जुड़ जाता,
तुझमे रहीम और राम पावन तेरा नाम,
साई तेरो नाम बनाये हर काम साई तेरो नाम
श्रेणी
download bhajan lyrics (820 downloads)