बिगड़ी किस्मत को बनाना साई जी का काम है

बिगड़ी किस्मत को बनाना साई जी का काम है,
रोते को पल में हसाना साई जी का काम है,

किस पे कब खुश होंगे साई जानता कोई नहीं,
फूल पत झड़ में खिलाना साई जी का काम है,
बिगड़ी किस्मत को बनाना साई जी का काम है,

रास्ता मुश्किल हो कितना गिरने देते है नहीं,
रही पे चलना सीखना साई जी का काम है,
बिगड़ी किस्मत को बनाना साई जी का काम है,

साई की किरपा नित बरसे बंदे इस संसार में,
देविंदर को अपना बनाना साई जी का काम है,
बिगड़ी किस्मत को बनानासाई जी का काम है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (798 downloads)