साई बाबा को दिल से भुलाले

साई बाबा को दिल से भुलाले,
के साई मेरे दोहरे आएंगे,

दुखियो पे करते किरपा साई जिनका नाम है,
साई में ही आल्हा बस्ता साई में ही राम,
मूरत वो ही तू दिल में वसा ले,
के साई मेरे दोहरे आएंगे,

दिल में छुपा कर रखा उनकी तस्वीर को,
गले से लगाए गे वो अपनी इस हीर को,
दिल की गलियां ये शोर मचाये के साई मेरे दोहरे आएंगे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (872 downloads)