हर जनम में सेवा देना है यही अर्जी मेरी

श्याम तुम से है महोबत तुम ही मेरी ज़िंदगी,
हर जनम में सेवा देना है यही अर्जी मेरी,

बस तेरी रेहमत मिले कुछ और ना मांगू प्रभु,
इक तुम से है उमीदे और न जानू प्रभु,
तेरे ही किरपा से बाबा होठो पर ये है हस्सी,
हर जनम में सेवा देना है यही अर्जी मेरी,

जब जन्म यो श्याम बाबा बस तेरा परिवार हो,
ना मैं मांगू झूठी दौलत प्रेम और सतिकार हो तेरा प्यार हो,
तेरा गुणगान गाऊ तुमसे हो मेरी दिल लगी,
हर जनम में सेवा देना है यही अर्जी मेरी,

मेरा हर अरमान पूरा करते हो चाव से,
मुझको भव से पार किया है तुमने अपनी नाव से बड़े छाव से,
सोनी ये अरमान मेरा दिल में हो सूरत तेरी,
हर जनम में सेवा देना है यही अर्जी मेरी,

श्रेणी
download bhajan lyrics (944 downloads)