राम जी के नाम का हो कीर्तन जहा

राम जी के नाम का हो कीर्तन जहा,
लगता पहरा हनुमान का वहा,

राम जी के नाम की ओड़ी चदरियाँ,
राम जी के चरणों में इनका जहां,
लगता पहरा हनुमान का वहा,

राम जी की भक्ति में डुभे ये रहते,
रामजी का भक्त कोई इनसे कहा,
लगता पहरा हनुमान का वहा,

राम जी का याहा याहा गूंजे जैकारा,
नाचत मिलेंगे हनुमान वहा,
लगता पहरा हनुमान का वहा,

चीर के सीना दर्शन कराया,
राम सियां वस्ते में याहा,
लगता पहरा हनुमान का वहा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (995 downloads)