जिस बहिन का भाई नहीं

राखी का त्यौहार है सुन लो बहनो मेरी ओ प्यारी,
जिस बहिन का भाई नहीं हो रोती विलकती वेचारी,

भाई के बिन बहिन रो रही राखी ले कहती है,
भाइयाँ मेरा क्यों नहीं मियां यही शिकायत करती है,
बिन भाई त्यौहार ये कैसा सुन ले मियां ओ म्हारी,
जिस बहिन का भाई नहीं हो रोती विलकती वेचारी,

रक्षाबंधन भाई दूज त्यौहार ये प्यारा है बहनो,
हर भाई से यही दुआ है राखी बहिन हाथो पहनो,
राखी का है फर्ज निभाना मैया की जिमेवारी,
जिस बहिन का भाई नहीं हो रोती विलकती वेचारी,

इस कलयुग में कृष्ण के जैसा कास सभी का भाई हो,
अपनी बहिन की लूट ती जिसने आके लाज बचाई हो,
अमन राणा और बहिन की जोड़ी सब से है न्यारी,
जिस बहिन का भाई नहीं हो रोती विलकती वेचारी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (768 downloads)