ब्रिज मंडल भाजे ढोल री

ब्रिज मंडल भाजे ढोल री,
सब नाचे दे दे ताल जन्म लियो मेरे श्याम ने,

नन्द आंगन खुशियाँ छाई है,
नन्द बाबा बांटे वधाई है,
हीरे मोती लुतावे माल ,
जन्म लियो मेरे श्याम ने,

यशोदा ने लाला जायो री,
सोने को पलना सजाओ री,
गाये गुजारी बाजे देखो ताल ,
जन्म लियो मेरे श्याम ने,

ब्रिज वासी न फुले समाये री,
गीत मंगल सब मिल गाये री,
नाचे उछले मचाये धमाल,
जन्म लियो मेरे श्याम ने,

आओ तिरलोकी को नाथ जी,
पाली पागल नाचे साथ जी,
छाओ मन में हर्श उलास,
जन्म लियो मेरे श्याम ने,

श्रेणी
download bhajan lyrics (859 downloads)