मेवा लेजा रे ओ सेवा दे जा रे

मेवा लेजा रे ओ सेवा दे जा रे,
खाली गया जो माँ के दर से बड़ी बदनामी होगी,

जो भी बना है माँ का जोगी,
उसकी मुरादे पूरी होगी,
हर दम माँ की करे आरती मिल कर देवी देवा,
मेवा लेजा रे ओ सेवा दे जा रे,

बीच पहाड़ो में आसान बैठी लगा के सिंगासन,
पीछे भेरो चले अगाडी करे लांगुरिया सेवा,
मेवा लेजा रे ओ सेवा दे जा रे,

पापु ने महिमा माँ की गाई मैया ने किस्मत जगाई,
नैया बीच भवर में फस गई बन जा मेरी खेवा,
मेवा लेजा रे ओ सेवा दे जा रे,

download bhajan lyrics (1067 downloads)