शेरावाली मैया दुर्गा वाली मैया

शेरावाली मैया दुर्गा वाली मैया नो नो रूपों वाली जय दुर्गा मैया,
नवराते को जामे भक्त बुलाते झांजर झांकती तू आती मैया,
मगल माता की चुनरिया से भक्तो के सिर पे काम करे मैया,
शेरावाली मैया दुर्गा वाली मैया

मैया शेरोवाली की महिमा निराली उस के दर से कोई जाता न खाली,
सब की झोलियाँ भर्ती है मैया मन चाहा वर देती है मैया,
ज्योत जगी है आई है मैया सब की मुरादे पूरी करती मैया ,
शेरावाली मैया दुर्गा वाली मैया

यहां यहां पूजा हो आंबे माता की सुख समृद्धि वहा चली आती,
भक्तो पे उसकी किरपा वरसती सब की बिगड़ी को मैया बना ती,
श्रद्धा यहाँ है भक्ती यहाँ है वही पे विराजे माँ दुर्गा मैया,
शेरावाली मैया दुर्गा वाली मैया
download bhajan lyrics (835 downloads)