वीर बलि है मेरे बांका

वीर बलि है मेरे बांका
तुमने जला दी सोने की लंका
रावण झूठे पीटा डंका
दूर किया तुमने सभी की शंका
वीर बलि है मेरे बांका.....

करू वंदना तेरी हनुमत
कितनो को तू तार दिया
सीता मा का पता लगाया
लंका को उजाड़ दिया
हे महावीर करो आब कृपा
तोड़ा घमंड मेरे दुश्मन का
वीर बलि है मेरे बांका......

रामजी के सबसे प्यारे
अंजनी मा के तुम हो दुलारे
मंगल मूरती तुम ही सहारे
धरती के हो तुम रखवाले
खुशिया मिल गयी है बजरंगी
जगह जगह बाज गया है डंका
वीर बलि है मेरे बांका...
श्रेणी
download bhajan lyrics (757 downloads)