युग युग जीवे संवारा मेरा बाबा खाटू वाला

युग युग जीवे संवारा मेरा बाबा खाटू वाला,
भगतो की आँख का तारा है माँ एहलवती का लाला,
युग युग जीवे संवारा मेरा बाबा खाटू वाला,

आया जन्मदिन श्याम धनि का ,
जग में खुशिया छाई,
प्यारे प्यारे सांवरिया को देदो आज वधाई,
प्यारा है शृंगार तेरा ये मुखड़ा अजब निराला,
युग युग जीवे संवारा मेरा बाबा खाटू वाला,

जिस दर सब को ख़ुशी मिली है,
उस घर खुशियां आई,
रंग रंगीली सांवरियां की छवि है मन को भाई,
मिल के दुआएं देदो उसको जिसने हमे सम्बाला
युग युग जीवे संवारा मेरा बाबा खाटू वाला,

सोनू लखा को बुलवादो कीर्तन आज करेंगे,
वाधा तुम से आज मुरारी तेरी शरण रहेगे,
तेरी ज्योत ने सांवरियां है घर घर कियाँ उजाला ,
युग युग जीवे संवारा मेरा बाबा खाटू वाला,
download bhajan lyrics (799 downloads)