मैं निहाल हो गया मालामाल हो गया

ओ मेरे श्याम बिहारी तेरा जब से बना पुजारी,
मैं निहाल हो गया मालामाल हो गया ,

क्या कहना है तेरा मेरे बाबा खाटू वाले,
संकट बड़े बड़े सभी तूने तो पल में टाले,
तू देव है सबसे न्यारा बना जब से दास तुम्हारा,
मैं निहाल हो गया मालामाल हो गया ,

तेरा वंदन तेरा सुमिरन करता हु सच्चे मन से,
खाटू जाता हु बाबा मैं तो नित नियम से ,
तेरा निशदिन ध्यान लगा के बाबा तेरी महिमा गा के,
मैं निहाल हो गया मालामाल हो गया ,

कहे सोनू तूने तो मेरी किस्मत ही बदल डाली,
सारे जमाने की ख़ुशी झोली में मेरी डाली,
है अध्भुत तेरी माया तेरा जब से साथ है पाया,
मैं निहाल हो गया मालामाल हो गया ,
download bhajan lyrics (701 downloads)