मेरे दिल पे जादू डाल गई

मेरे दिल पे जादू डाल गई कान्हा तेरी मुरलियाँ,
तेरे हाल मे रोवे हाल बई राधा तेरी चुनरियाँ,

जब जब भाजे तेरी मुरलियाँ छम छम नाचू बन मैं नचनियां,
कर मुझको माला माल गई कान्हा तेरी मुरलियाँ,

जब ओहडे तू सिर पे चुनरियाँ कितना पापी मेरी नजरियां,
घर मेरे संग में कमाल गई राधा तेरी चुनरियाँ,

जब भजति मुरली की सरगम नो दो ग्यारा होता हर दम,
कर मन को मेरे निहाल गई  कान्हा तेरी मुरलियाँ,

चुनर तेरी सब से न्यारी गाये लखा लिखे अनाड़ी,
कर काले से मोहे लाल गई राधा तेरी चुनरियाँ
श्रेणी
download bhajan lyrics (799 downloads)