हारे का सहारा तू यूं ही ना कहाया है

हारे का सहारा तू,यूं ही ना कहाया है,
हर मुसीबत में तूने ही,मेरा साथ निभाया है,

जब पकडा मैने बिस्तर आके तुने संभाला है,
जब नींद ना आई मुझे लोरी गा के सुलाया है ,
घबराहट में भी बाबा तुने मुझे हसाया है,

मेरी इस बीमारी को कोई समझ ना पाया है,
जब जाँच की पर्ची में कुछ भी ना आया है ,
ये देख के डॉक्टर का सर भी चकराया है ,
इसीलिए बाबा मेरा बडा वैद्य कहाया है ,

जब मन लगा घबराने तुने समझाया है ,
हर औषध में बाबा तु ही नजर आया है ,
नवयुवक ने जीवन में हर क्षण तुझको गाया है ,


Singer and writer : Prashant chawda 8269337454

download bhajan lyrics (986 downloads)