बदलेगी तेरे हाथ की रेखा बजाले ताली यार,
बजाओ ताली तुम एक बार
ये अनमोल श्रवास है तेरा
ये विश्वास प्रभु पे मेरा
मैं ये कहता हूँ श्याम हमारा
कीर्तन करूँ गुणगान हूँ तेरा
इन हाथों के करम की रेखा
बदली मेरे सरकार
बजाओ ताली तुम एक बार
लगाओ जैकारा एक बार
मुश्किल में तेरे साथ चलेगा
पतवार बनाले किनारा मिलेगा
सौंप दे अपनी जीवन नैया
धड़कन दिल की आन सुनेगा
पागल समझ के ठुकरा देगी
झूठा जग संसार
बजाओ ताली तुम एक बार
लगाओ जैकारा एक बार
दोनों हाथ से बजती ताली
हर मुश्किल है श्याम ने टाली
यहाँ नाच ले बांके बावरा
नाचे मीरा ज्यूँ मतवाल
दर्शन कर तू प्यास बुझा ले
जोड़ ले सज्जन तार
बजाओ ताली तुम एक बार
लगाओ जैकारा एक बार