आओ माँ आओ माँ मेरे घर आओ माँ

चिंतावारी करने वारि महिमा तेरी बड़ी न्यारी आके दर्श दिखाओ,
आओ माँ आओ माँ मेरे घर आओ माँ,
है मेरी अरदास भवानी पूरी करदो आस भवानी आके दर्श दिखाओ,
आओ माँ आओ माँ मेरे घर आओ माँ,

जिस ने भी तेरा ध्यान लगाया मुँह माँगा वर उसने पाया,
हे जगजनी हे महामाया तेरा पार कोई न पाया,
खाली झोली भरने वाली महिमा तेरी बड़ी न्यारी आके दर्श दिखाओ,
आओ माँ आओ माँ मेरे घर आओ माँ

जिस घर के आंगन में मैया तेरी ज्योत सुहानी जगती,
उस घर के हर एक प्राणी की तूने मैया झोली भर दी ,
सोये भाग जगाने वाली महिमा तेरी बड़ी निराली आके दर्श दिखाओ,
आओ माँ आओ माँ मेरे घर आओ माँ

नवरातो के नव रूपों में हमको माँ दर्शन दिखलाना,
हम भी मैया लाल तुम्हारे हम को मैया भूल न जाना,
दुखडो को माँ हरने वाली महिमा तेरी बड़ी निराली आके दर्श दिखाओ,
आओ माँ आओ माँ मेरे घर आओ माँ
download bhajan lyrics (848 downloads)