आओ आओ जी इक बार म्हारा सांवरियां सरकार

आओ आओ जी इक बार म्हारा सांवरियां सरकार म्हारे गांव जी,
थारी बात उडीका सुबहो शाम जी,

रात दिना न चैन पड़े मने थारी याद सतावे,
थारे दर्श को भूखो प्यासो अन पानी न भावे,
अब न जयदा देर लगाओ म्हारा बिगडैया आज बनाओ सगळा काम जी,
थारी बात उडीका सुबहो शाम जी,

थारे बिना थारी भगता की कौन आके धीर बंदावे,
आ भी जा अब सेठ संवारा मत ज्यादा तरसावे,
थारा महारा मेल पुराण न तू देंगे भक्त उल्हाना शेराम जी,
थारी बात उडीका सुबहो शाम जी,

हाथ जोड़ लिया विनती कर ली कर ली बहुत बड़ाई,
न आया तो थारी माहरी माचे आज लड़ाई,
मान ले भीम साइन की बात था भजन लिखू दिन रात मेरे घनश्याम जी,
थारी बात उडीका सुबहो शाम जी,
download bhajan lyrics (749 downloads)