तुम्हारी वंदना बिन साई पूजा व्यर्थ जायेगी

तुम्हारी वंदना बिन साई पूजा व्यर्थ जायेगी,
जपु दिन रात मैं माला किसी की ना काम आएगी,
तुम्हारी वंदना बिन साई पूजा व्यर्थ जायेगी,

मान भक्ति का रख मुझ पे ये उपकार कर देना,
समर्पित भाव चरणों में किया है स्वीकार कर लेना,
है सपने जो साई नाथ मेरे साकार कर देना,
तेरी महिमा मेरे साई यकीनन रंग लाएगी ,
जपु दिन रात मैं माला किसी की ना काम आएगी,
तुम्हारी वंदना बिन साई पूजा व्यर्थ जायेगी,

सरल कितने हो तुम घर घर में साई फेरा लगाते हो,
भटकने से ही पहले राह तुम सब को दिखाते हो,
कोई गिरने लगे देकर सहारा पल में उठा ते हो,
तुम्हारी इक नजर बिगड़ी हुई किस्मत बनाएगी ,
जपु दिन रात मैं माला किसी की ना काम आएगी,
तुम्हारी वंदना बिन साई पूजा व्यर्थ जायेगी,

दिया है मंत्र रखे गा जो मन में श्रद्धा और सबुरी,
वही मन पर विजय पायेगा हर ईशा होगी पूरी,
तो फिर अरदास रह जायेगी साई मेरी क्यों अधूरी,
तुम्हारी रेहमतो से मेरे घर भी खुशियां आएगी,
जपु दिन रात मैं माला किसी की ना काम आएगी,
तुम्हारी वंदना बिन साई पूजा व्यर्थ जायेगी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (799 downloads)