मैया धूम मची मड़ियाँ

वो तो हो रही लाल गुलाल मियां,
धूम मची मड़ियाँ में वो तो हो रही लाल गुलाल,
वो तो हो रही लाल गुलाल संग में नाचे लालो के लाल,
धूम मची मड़ियाँ में वो तो हो रही लाल गुलाल,

के मन केसर गोलियो माता के मन उड़त गुलाल,
अरे कौन की भीगे रंग चुनरियाँ कौन की पच रंग पाक,
मैया धूम मची मड़ियाँ में वो तो हो रही लाल गुलाल,

दो मन केसर गोलियो माता दस मन उड़त गुलाल,
अरे मैया दुर्गा की भीगे चुनरियाँ लँगूरे की बजरंग पाक,
मैया धूम मची मड़ियाँ में वो तो हो रही लाल गुलाल,

कहा दुलाऊ रंग चुनारिया कहा रे पचरंग पार,
कहा सुखाओ रंग चुनरियाँ कहा रे पच रंग पाक,
मैया धूम मची मड़ियाँ में वो तो हो रही लाल गुलाल,

गंगा दुलाऊ रे रंग चुनरियाँ यमुना रे पच रंग पार,
लहर सुखाउ रंग चुनरियाँ झटक झटक बजरंग पास,
मैया धूम मची मड़ियाँ में वो तो हो रही लाल गुलाल,
download bhajan lyrics (829 downloads)