मेरे भोले भंडारी देदो दर्श तुम आज भोले नाथ,
मेरे भोले नाथ भोले नाथ,
हे त्रिपुरारी ोह्गढ़दानी हो दीन दयाला तू है रखवाला रे,
मेरे भोले नाथ भोले नाथ,
गले में तेरे सर्पो की माला रूप है देखो कितना प्यारा,
भोले ओ शंकर भोले तेरा नशा सिर चढ़ कर बोले,
तेरी मस्ती में हम जीते तेरे नाम का प्याला पीते,
भोले नाथ भोले नाथ,
बाबा बर्फानी हो दीन दयाला रे भोले नाथ,
करता है तू नंदी सवारी जाने है ये दुनिया सारी भोले नाथ,
भोले बाबा तेरी लगन है दीवाने तेरे मस्त मलंग है भोले नाथ,
डम डम डमरू बजाता कहलाता कैलाश का दाता,
मेरे भोले नाथ भोले नाथ,