कह देना मुरली वाले से 

कह देना मुरली वाले से 
तेरा यार सुदामा आया है 

ना हाथी हैं ना घोडा है
वो पैदल पैदल आया है
कह देना...........

ना धोती है ना कुरता है
वो मार लंगोटा आया है
कह देना..........

ना पैसा है ना ढेला है
चावल की पोटरिया लाया है
कह देना...........

ना जूते हैं ना चप्पल हैं
वो नंगे पैरों आया है
कह देना............

ना बीवी है ना बच्चे हैं
वो लठिया टेकता आया है
कह देना...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (968 downloads)