रंग रंगीला फागण आया

रंग रंगीला फागण आया धूम मची खाटू में
मस्ती कर रंग सब पे छाया धूम मची खाटू में
लहरें निशान सांवरे का गूंजे जयकार सांवरे का

चले दीवाने हाथ में अपनी श्याम ध्वजा लहराते
नाच झूम के अपनी अदा से सांवरिया को रिझाते
करते गुणगान सँवारे का पाने को प्यार सांवरे का
लहरें निशान सांवरे का गूंजे जयकार सांवरे का

सज धज कर मंदिर में बैठा बाबा लखदातारी
लम्बी लम्बी लगे कतारें चाव दरश की भारी
है दिल में ध्यान सांवरे का करना दीदार सांवरे का
लहरें निशान सांवरे का गूंजे जयकार सांवरे का

चारों तरफ हवा में उड़ता रंग गुलाल अबीरा
ढोल नगाड़े बजते कुंदन बजता चंग मजीरा
चढ़ा परवान सांवरे का नशा दिलदार सांवरे का
लहरें निशान सांवरे का गूंजे जयकार सांवरे का
download bhajan lyrics (727 downloads)