मेरे संग संग चलता मेरा खाटू वाला श्याम

मेरे संग संग चलता मेरा खाटू वाला श्याम,
लिया जब से मैंने मैंने ओ बाबा तेरा नाम,
मेरे संग संग चलता मेरा खाटू वाला श्याम,

तेरी गली से जब मैं निकला तब से ही मेरा भाग्ये है बदला,
मैं तो अकेला था मेरे बाबा अब न रहा अकेला,
मेरे संग संग चलता मेरा खाटू वाला श्याम,

कैसे बताऊ क्या ना किया है,
सब कुछ तूने मुझ को दिया है,
और नहीं इस जग में दूजा सांवरिया अलबेला,
मेरे संग संग चलता मेरा खाटू वाला श्याम,

तेरी बदौलत क्या न मिला है श्याम का ये परिवार मिला है,
श्याम कहे जो खत्म न होगा ये ऐसा है वेला,
मेरे संग संग चलता मेरा खाटू वाला श्याम,

download bhajan lyrics (761 downloads)