साई बाबा जी मेरी जरा फर्याद को सुनना

साई बाबा जी मेरी जरा फर्याद को सुनना,
सच्ची लगन से आया हु झोली मेरी भरना,
सुनो जी मेरी साई तुम,सुनो जी मेरी बाबा तुम,
सुनो जी तुम सुनो जी तुम मेरी फर्याद को सुन ना,
साई बाबा जी मेरी जरा फर्याद को सुनना,

शिरडी में बाबा आके तुझे जिस ने मनाया,
सुख दुनिया का उसी ने तेरे दर से है पाया,
सुनो जी मेरी साई तुम,सुनो जी मेरी बाबा तुम,
सुनो जी तुम सुनो जी तुम मेरी फर्याद को सुन ना,
साई बाबा जी मेरी जरा फर्याद को सुनना,

गिरते हुए को साई तुमने फिर से उठाया,
दुःख दूर हो गए है जो भी शिरडी में आया,
सुनो जी मेरी साई तुम,सुनो जी मेरी बाबा तुम,
सुनो जी तुम सुनो जी तुम मेरी फर्याद को सुन ना,
साई बाबा जी मेरी जरा फर्याद को सुनना,


जिस ने भी शिरडी वाले तुझे दिल से मनाया ,
उस भगत का साई ने सदा साथ निभाया,
सुनो जी मेरी साई तुम,सुनो जी मेरी बाबा तुम,
सुनो जी तुम सुनो जी तुम मेरी फर्याद को सुन ना,
साई बाबा जी मेरी जरा फर्याद को सुनना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (689 downloads)