जब दुनिया तुम्हे सताए कोई ना गले लगाये
उस समय तू बंदे आना साईं धाम साईं धाम
पैसा की दुनिया सारी पैसा ही ईमान बना
लोब मोह एहंकार में फस कर हर कोई शेतान बना
जब जग वैरी हो जाए कोई अपना नजर ना आये
उस समय बंदे तू आना साईं धाम साईं धाम
मेरा मेरा करते करते जग से नाता टूट गया
गेरो पे क्या करे भरोसा अपना ही जब लुट गया
जब गम का बादल छाए और कुछ न मन को भाये
उस समय बंदे तू आना साईं धाम साईं धाम
सब का मालिक एक है जग में उसका उजियारा
साईं किरपा से हर्ष मिटेगा दूर दूर तक अधियारा
कैसी भी मुसीबत आये या खोफ कोई तडपाये
उस समय तू बन्दे आना साईं धाम साईं धाम