सुन मुरली वाले घर थारे जावेगा उल्हाना

मत रोकिया कर रस्ता मेरा छोड़ दे मने सताना,
सुन मुरली वाले घर थारे जावेगा उल्हाना,

जब जाऊ मैं दही वेचन ने आगे खड़ा पावे,
मारे कंकर तोड़े मटकी दही मेरी बिखरावे
आज यशोदा मैया से जाके मने बताना,
सुन मुरली वाले घर थारे जावेगा उल्हाना,

किस से आदत सीखी कान्हा तने बता चोरी की ,
सारी गोपियाँ में चर्चा है इस जोरा जोरी की,
नन्द बाबा ने पड़ जा इस हरकत पे नजर झुकाना,
सुन मुरली वाले घर थारे जावेगा उल्हाना,

रोज रोज तू सुने बात न ना तेरे से लागण की,
के घर में थारे कमी क्या बता दे दूध दही माखन की ,
मांग के खाली छोड़ दिए चोरी का शोंक पुराना,
सुन मुरली वाले घर थारे जावेगा उल्हाना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (768 downloads)