संवारा दोडा दोडा आएगा

इस के होते न लाज जायेगी तेरी नैया ना डूब पाएगी,
बनके माझी तुझे  बचाए गा संवारा दोडा दोडा आएगा,

लोग सारे यही ये कहते है,
आंसू ये जिनके याहा पे गिरते है,
वादा माँ का निभाता आया है,
हारे को ये जीतता आया है,
इस से पहले तू ठोकरे खाए तुझको मंजिल नजर नही आये,
चलते चलते संभल ना पायेगा,
संवारा दोडा दोडा आएगा,

प्रेम बस भाव से किया जा तू,
नाम बस श्याम का लिए जा तू,
जिसको भी श्याम पे भरोसा है किरपा करता वहा हमेशा है
इस से पहले की तूफ़ान आएगा,
बन के लहेरे तुझे डराए गा,
करके कोशिश तू हार जाएगा,
संवारा दोडा दोडा आएगा,

सारे जग में ये बोल बाला है ,
देव सब से बड़ा निराला है,
शीश का दान जो दे सकता है
बोलो क्या वो कर नही सकता है,
श्याम कहे बात ये बताता हु
संवारे के भजन मैं गाता हु,
प्रेम जो श्याम पे लुटायेगा,
संवारा दोडा दोडा आएगा,
download bhajan lyrics (700 downloads)