भगता ने दर्श दिखाए गो

भगता ने दर्श दिखाए गो बाबा मोरछड़ी लेहरएगो,

एसो मोरछड़ी को झाडो है कोई मोटो न कोई माड़ो है
कलयुग में नाम पुज्वायेगो,
बाबा मोरछड़ी लेहरएगो,

ये तीन बाण को धारी है
नीला घोडा असवारी है,
भगता के मन में भाये गो
बाबा मोरछड़ी लेहरएगो,

नीले घोड़े की लाल लगाम कसी
झांकी सुंदर मन माहि वसी
दर्शन से हर फल पायेगो
बाबा मोरछड़ी लेहरएगो,

कुंदन शतीश यश गावे है
थाणे ॐ सनेही ध्यावे है
हिवाडा के बीच समाये गो
बाबा मोरछड़ी लेहरएगो,

download bhajan lyrics (676 downloads)