हे माँ रक्षा करो

हे माँ रक्षा करो, सुन लो हमारी पुकार,
त्राहिमाम कर रहा, सारा जग संसार ,

मानव जीवन पर, मृत्यु हो रही है हावी,
नज़र नहीं आ रहा, कोई भी मददगार,

जीवन अब, मृत्यु के साये में सोने लगी है,
जैसे ख़ुद जीवन ही, हो मृत्यु की तलबगार ,

आज सभी गुरुकुल, देवालय बंद पड़े हैं,
हे माँ क्या बंद हैं, तेरे हृदय के भी द्वार ,

क्यों सभी मजबूर हैं जीने को, डर डर कर,
जब तेरी शक्ति है डर पर, विजय का आधार ,

हे माँ रक्षा करो, सुन लो हमारी पुकार,
त्राहिमाम कर रहा, सारा जग संसार ,


Sundaram
8/5/2020
download bhajan lyrics (787 downloads)