कृष्णा गोविन्द गोपाल गाते चलो

कृष्णा गोविन्द गोपाल गाते चलो
अपनी मुक्ति का साधन बनाते चलो

दुःख में तड़पो नहीं, सुख में फूलो नहीं,
प्राण जाये मगर, नाम भूलो नहीं ।
मुरली वाले को मन में रिझाते चलो
कृष्णा गोविन्द गोपाल गाते चलो ॥

काम करते चलो, नाम जपते चलो,
कृष्ण का कर समय ध्यान करते चलो ।
जिंदगी के हर इक गम मिटाते चलो
कृष्णा गोविन्द गोपाल गाते चलो ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (2345 downloads)