श्याम दीवाने हम दीवाने है

तेरे दीवाने है दीवाने है श्याम दीवाने हम दीवाने है,
आशिक़ है तेरे मस्ताने है चाहत में तेरी दीवाने है,
तेरे दीवाने है दीवाने है श्याम दीवाने हम दीवाने है,

जब से ओ प्यारे तेरी सुरतिया देखि प्यारी,
कब से दीवाने हुए प्यारे तेरे प्यार में
ऐसी अनोखी छटा छाई तेरी गलियों में,
देखे हजारो मैंने होते याहा वनवारे ,
तेरे दीवाने है दीवाने है श्याम दीवाने हम दीवाने है,

आ गये है दर पे तेरे सँवारे कन्हैया सुन ले,
अपने दीवानो की दीवानगी की बात रे,

जायगे तुझे भी और लेके अपने साथ ,
दिल में विराजो तुम आके मेरे सँवारे,
तेरे दीवाने है दीवाने है श्याम दीवाने हम दीवाने है,


इक बार आओ आके गले से लगा लो हमे,
देखे है राह तेरी जोगी तेरे नाम के,
आस है शिवम् की यही प्यार तेरा पाए सभी,
हो गये है अब तेरे रहे न किसी काम के
तेरे दीवाने है दीवाने है श्याम दीवाने हम दीवाने है,


श्रेणी
download bhajan lyrics (688 downloads)