श्याम जब से मैं तेरी दीवानी हुई

श्याम जब से मैं तेरी दीवानी हुई
हर जुबा पे मेरी ही कहानी हुई

तूने दिल पे चलाए वो तीरे नजर,
प्यारे घ्याल किया तूने मेरा जिगर
तेरी बांकी अदाओं का है ये असर,
दिल लुटा बैठी मैं ये नादानी हुई,
श्याम जब से मैं तेरी दीवानी हुई

ये तो दिल की लगी है नही दिल लगी
तू ही पूजा मेरी तू मेरी बंदगी,
तू है जीवन मेरा तू मेरी जिन्दगी,
प्रीत अपनी ये सदियों पुराणी हुई
श्याम जब से मैं तेरी दीवानी हुई

रूठ ती है ये दुनिया तो परवाह नही
नही सिकवा लबो पे कोई आह नही,
शानो शोखत की दोलत की अब चाह नही
एसी मुझपे तेरी मेहरबानी हुई
श्याम जब से मैं तेरी दीवानी हुई

दिल की धडकन पे मेरे हर इक सास पे
तेरा अधिकार है तेरे इस दास पे
जी रही हु मैं तेरे ही विश्वाश पे
तुझपे कुर्बान मेरी जिंदगानी हुई
श्याम जब से मैं तेरी दीवानी हुई
श्रेणी
download bhajan lyrics (727 downloads)