माँ करके तेरा शृंगार

माँ करके तेरा शृंगार करू दीदार मैं पल पल तुझे निहारु,
जी चाहे सो सो बार आज तेरी नजर उतारू,

माँ तेरी चुनरी में रंग में इंद्र धनुष के सारे,
चंदा ने किया उजाला चमके कई सितारे,
चुड़ा है गुडा लाल हे मेहँदी कमाल जान बिंदियां पे वारु ,
जी चाहे सो सो बार आज तेरी नजर उतारू,

सुख बरसे अम्बर से माँ जब तेरी झंझार झनके
जी चाहे मैं तुझे रिजाऊ नाचू जोगी बन के
तेरा लीलू आशीर्वाद ओ आंबे मात मैं अपने भाग स्वारू,
जी चाहे सो सो बार आज तेरी नजर उतारू,

तेरी ज्योत जगा के सारी रात करू तेरा जगराता,
भेटो में मैं कह दू अपने मन की बात ओ माता,
संतो भगतो के साथ जोड़ कर हाथ ये पावन रात गुजारु,
जी चाहे सो सो बार आज तेरी नजर उतारू,
download bhajan lyrics (720 downloads)