आए हैं मैया हम द्वार तेरे

आये है मैया हम द्वार तेरे,
तू सब दुनिया की वाली है,
गुण गाता है संसार तेरे,
तू सब दुनिया की वाली है,

कोई जगह न तुह्से खाली है,
हम बूटे है तू माली है,
दुनिया पर है उपकार तेरे
तू सब दुनिया की वाली है,

यह चाँद बनाया है तुमने ,
इन तारी को सजाया है,
है धरी और आकाश तेरे,
तू सब दुनिया की वाली है,

जो भी शरण तिहारी आ गया,
मंवांचित फल वो पायेगा,
सब सुख मिलता है दरबर तेरे
तू सब दुनिया की वाली है
download bhajan lyrics (732 downloads)