साईं बाबा पुकारा करेंगे

॥‘ साईं का दीवाना मन हमारा ‘॥
’ ॐ साईं राम ’

बैठ कर तेरे दरबार में हम , साईं बाबा पुकारा करेंगे .
तेरी तस्वीर साईं मनो हर , हम दिल में उतरा करंगे .

नाम से तेरे लाखो तारे हैं , क्या नहीं हूँ मई करने के काबिल .
कर दिया खुदको तेरे हवाले , नाम तेरा पुकारा करेंगे ..

बैठ कर तेरे दरबार मई हम साईं बाबा पुकारा करंगे ...

लोग मुश्किल मई साथ क्या देंगे , है मतलब परस्त साडी दुनिया .
मेने पकड़ा है दमन तुम्हारा , जो भी चाहो गवारा करेंगे ..

बैठ कर तेरे दरबार मई हम साईं बाबा पुकारा करेंगे ......

तेरे दर तक अगर पहोंच पायें , आखरी फेसला है दिल का .
जीत अगर तेरी हो न पाई , तो जिंदगी से किनारा करंगे ..

बैठ कर तेरे दरबार मई हम साईं बाबा पुकारा करंगे .......

॥‘ साईं का दीवाना मन हमारा ‘॥
’ ॐ साईं राम ’
श्रेणी
download bhajan lyrics (1510 downloads)