दिल लगा लिया बाबा तुम से

दिल लगा लिया बाबा तुम से मैं श्याम दीवानी हो गई
मुझे पगली कह्रती है दुनिया श्याम अमिन अनजानी हो गई
पगली पगली पगली तेरी पगली पगली पगली तेरी

मेरी धडकन तू है सास तू ही
मेरे जीवन की हर आस तू ही
मेरे कदम कदम तू संग रही मैं करती हु विस्वाश यही
तेरी प्रीत का रोग लगा ऐसा मैं खुद से बेगानी हो गई
दिल लगा लिया बाबा तुम से मैं श्याम दीवानी हो गई

श्रेणी
download bhajan lyrics (784 downloads)